Under Tara Educational Society, Sajjad Bagh Colony Daulatganj, Chowk, Lucknow-226003

हमारा मिशन और विज़न

किसी कारण से पढ़ाई छोड़ चुके विद्यार्थियों को NIOS OBE PROGRAMME  से परीक्षा दिलाकर मुख्य धारा से जोड़ना। अधिक आयु के कारण पढ़ाई छोड़ चुके लोगों को फिर से पढ़ाई का अवसर प्रदान करना।

स्कूल ड्रॉपआउट

NIOS के OBE PROGRAMME की परीक्षा पास करने के बाद विद्यार्थी मुख्य धारा में जुड़कर अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सकता है।

अधिक आयु

अगर पढ़ाई छूटे काफी समय हो गया है और आपकी पढ़ने की आयु निकल चुकी है तब भी आप NIOS के OBE PROGRAMME की परीक्षा पास करके अपनी शैक्षिक योग्यता प्राप्त कर सकते हैं।

मानसिक एवं शारीरिक विकार विद्यार्थी

ऐसे विद्यार्थियों को उनके मानसिक और शारीरिक स्तर को ध्यान में रखकर NIOS OBE PROGRAMME की परीक्षा ली जाती है। ऐसे बच्चे भी NIOS से पास होकर बाकी बच्चों की तरह अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं।

NIOS OBE प्रोग्राम का मतलब है:

NIOS – National Institute of Open Schooling

OBE – Open Basic Education

यह एक ऐसा कार्यक्रम है जो बच्चों, प्रौढ़ों, और ड्रॉपआउट विद्यार्थियों के लिए शिक्षा को सुलभ बनाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। इसका लक्ष्य है उन लोगों को प्राथमिक शिक्षा देना जो किसी कारणवश औपचारिक स्कूलिंग नहीं कर पाए।


🔹 NIOS OBE प्रोग्राम के मुख्य बिंदु:

1. स्तर (Levels):

OBE प्रोग्राम को तीन स्तरों में बांटा गया है:

  • स्तर A (Level A) – कक्षा 1 से 3 के बराबर

  • स्तर B (Level B) – कक्षा 4 से 5 के बराबर

  • स्तर C (Level C) – कक्षा 6 से 8 के बराबर

2. लक्षित समूह (Target Group):

  • स्कूल से बाहर के बच्चे (6–14 वर्ष)

  • युवा और प्रौढ़ (14 वर्ष से ऊपर) जो पढ़ना-लिखना नहीं जानते

  • विशेष जरूरतों वाले विद्यार्थी

  • ग्रामीण एवं शहरी गरीब

3. पाठ्यक्रम (Curriculum):

  • भाषा (हिंदी, अंग्रेज़ी, आदि)

  • गणित

  • पर्यावरण अध्ययन

  • सामाजिक अध्ययन

  • व्यावसायिक विषय (कुछ मामलों में)

4. माध्यम (Medium):

NIOS OBE कार्यक्रम हिंदी, अंग्रेज़ी, उर्दू और कई अन्य भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है।

5. प्रमाण पत्र (Certification):

NIOS की परीक्षा में सफल होने पर संबंधित स्तर का प्रमाण पत्र (Certificate) दिया जाता है, जो पूरे भारत में मान्य होता है।


🔸 OBE प्रोग्राम के लाभ:

  • घर बैठे या किसी अध्ययन केंद्र से पढ़ाई संभव

  • उम्र की कोई सीमा नहीं

  • कामकाजी लोगों के लिए उपयुक्त

  • मान्य सरकारी प्रमाणपत्र मिलता है

हमारी उपलब्धियाँ

अब तक 275 ड्रापआउट बच्चों को हमारी संस्था से शिक्षित किया जा चुका है।
हमारी संस्था उत्तर प्रदेश के प्रत्येक ज़िले में कार्यरत है।

let's Stand Together

Become A Volunteer

If you want to do something for society want to help poor and needy students than you can join us and can become a member of our society. 
                  Search your nearby dropout students and get admit in our institute so that they may become a successful person in their life.